उत्तराखंड- इस खास मौके पर जब पिछौडे में नजर आयी इस जिले की SSP, पारंपरिक वेशभूषा में दिया यह संदेश

Haldwani News- शुक्रवार को पूरे उत्तराखंड में हरेला त्योहार हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया। हरेला उत्तराखंड का लोकपर्व है जो हरियाली के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन से सावन की शुरुआत होती है। नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने सभी प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान वह अपनी टीम के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का हिस्सा भी बनी। उन्होंने काली चौड़ मंदिर काठगोदाम के अलावा समस्त थानों द्वारा अपने – अपने क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

खासबात यह रही कि वह उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा पिछौड़े में नजर आई। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उनकी नैनीताल पुलिस की टीम ने विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधे लगाए। इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि प्रदूषण के बढ़ने के साथ ही जलवायु परिवर्तन तेजी से हो रहा है। पर्यावरण को बचाकर ही हम इसे कंट्रोल कर सकते हैं। पौधारोपण एक अच्छी मुहिम है लेकिन उसे आगे बढ़ने के लिए संरक्षित रखने का संकल्प लेना बेहद जरूरी है।