उत्तराखंड- (बधाई) यूओयू की छात्रा को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार, समाज को ऐसे करती है जागरूक

Uttarakhand News- उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की MSW Second year की छात्रा नमिता गुप्ता को प्रदेश सरकार द्वारा तीलू रौतेली पुरस्कार दिया गया है। काशीपुर निवासी नमिता गुप्ता पाच वर्षों से भी अधिक समय से सामाजिक कार्य कर रही है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान जरूरत मंदो की बढ़-चढ़कर सेवा की, इसके अलावा छात्राओं को सेनेटरी पैड बांटे और उनमें जागरूकता फैलाई। उनकी इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. ओपी एस नेगी ने नमिता को बधाई देते हुए कहा कि नमिता ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

उत्तराखंड के लिए गौरव का पल
वह विश्वविद्यालय में भी सामाजिक कार्यों में पूरी भागीदारी करती है। नमिता गुप्ता की इस उपलब्धि पर समाज कार्य विभाग के निदेशक प्रो. गिरजा पांडेय, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. नीरजा सिंह, डा. गरिमा, कुलसचिव प्रो एच एस नयाल, मीडिया समन्यव राजेन्द्र सिंह कुवेरा आदि लोगों ने बधाई दी है।