उत्तराखंड: जिज्ञासा ट्रस्ट की एक और मुहिम, निराश्रित पशुओं के लिए किया ऐसा काम

Uttarakhand News : उत्तराखंड राज्य में दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है इंसान से लेकर जानवर तक हर कोई बढ़ती गर्मी से परेशान है।

इस बढ़ती गर्मी के तापमान के साथ निराश्रित जानवरों की देखभाल के लिए जिज्ञासा नामक संस्था हमेशा ही आगे रही है और आज भी उन्होंने अपनी नेक दिली का परिचय देते हुए बढ़ती गर्मी में निराश्रित पशुओं के लिए जगह- जगह पर सीमेंट से बने और पानी से भरकर जलकुंड लगाए हैं जिससे कि इस बढ़ती हुई गर्मी में बेजुबान पशुओं को पीने का पानी मिल सके ।

इस मुहिम में कल दिनांक 17 अप्रैल रविवार 2022 को राजपुर रोड में जिज्ञासा ट्रस्ट के संस्थापक बलदेव सिंह पवार एवं उनके अन्य सहयोगियों पिंकी पंवार ,सुनीता रावत, सुनील नेगी, सुशांत बोहरा अंकिता बोहरा ,हिमांशु भट्ट ,आमीन, रोहित, रणवीर सिंह गुसाईं ,अभिषेक कार्की, कमल कार्की आदि द्वारा निराश्रित पशुओं के लिए पीने के पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई ।