उत्तराखंड: देवभूमि के एक से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों को मिलेंगी किताबें, वो भी बिल्कुल मुफ्त

Uttarakhand News : देवभूमि के विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छी खबर है । दरअसल देवभूमि के सभी विद्यार्थी जो कि कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्र हैं उन्हें अब किताबें दी जाएंगी वह भी बिल्कुल मुफ्त में।

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को नए सत्र अप्रैल से किताबे दी जाएंगी। इससे पहले किताबों का यह लाभ केवल एससी और एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ही था । किंतु इस बार सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को किताबें दी जाएंगी। इसका सीधा-सीधा सा उद्देश्य यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिल सके।