EduMount स्कूल की इस छात्रा को मिली घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की परीक्षा में कामयाबी, दीजिये बधाई

Uttarakhand News : घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा के नतीजे सामने आ गए हैं। बरेली रोड स्थित EduMount इंटरनेशनल स्कूल एक छात्रा ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। कक्षा 5 में पढ़ने वाली 10 वर्षीय सिद्धी ने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की परीक्षा पास की है। उन्होंने छठी कक्षा के लिए परीक्षा दी थी।

धानमिल फ्रेंड कॉलोनी निवासी सिद्धी की कामयाबी पर मां मनीषा कार्तिक और स्कूल के सभी शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की। सिद्धी ने परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं और मां ने स्कूल को कामयाबी का श्रेय दिया है।

वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य नम्रता सेन ने कहा कि बिना कोचिंग के घोड़ाखाल की परीक्षा क्लियर करना सिद्धी के परिश्रम को दिखाता है। नियमित रूप से पढ़ाई करने करने से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होते हैं। उन्होंने सिद्धी को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। रक्षा मंत्रालय ने परीक्षा की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी हैं