उत्तराखंड की स्नेह राणा का चमत्कारी ओवर, कॉमनवेल्थ में गोल्ड के लिए टीम को पहुंचाया

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को चार रन से हराया। भारत ने इंग्लैंड को 165 रन का लक्ष्य दिया था और इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 160 रन बना पाई। इस जीत के साथ ही भारत का पदक पक्का हो गया है। एक वक्त पर भारत मुकाबले में पिछड़ रहा था लेकिन स्पिनरों ने टीम की नैया पार लगा दी।

भारत के लिए गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और उत्तराखंड की स्नेह राणा ने कमाल का प्रदर्शन किया। आखिरी ओवर स्नेह राणा ने फेंका था और उन्होंने भारतीय फैंस को कभी नहीं भूलने वाली जीत दिला दी। स्नेह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 14 रन चाहिए थे। उन्होंने पहली तीन गेंद में केवल एक रन दिया और एक विकेट भी हासिल किया। चौथी गेंद पर एक कैच हरलीन देओल से छूट गया। पांचवी गेंद पर एक रन और छठी गेंद में इंग्लैंड के बेटर ने छक्का जरूर मारा लेकिन तब तक भारत का हो गया था। इससे पहले स्नेह ने 18 ओवर डाला और केवल तीन रन दिए। स्नेह ने डेनियल व्याट को आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई थी। डेनियल व्याट ने 27 गेंदों में 25 रन बनाए।बात बल्लेबाजी की करें तो भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 61 और जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने महत्वपूर्ण 22 रन बनाए।