गौरवान्वित पल: उत्तराखंड के नरेंद्र सिंह नेगी को उपराष्ट्रपति ने किया सम्मानित

Uttarakhand News : संस्कृति के सबसे बड़े रक्षकों में लोक कलाकारों को गिना जाता है। उत्तराखंड राज्य की लोक कलाएं, लोक संगीत और यहां के लोक कलाकारों का कोई सानी नहीं है। प्रदेश के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अब नरेंद्र सिंह नेगी को राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया ।

नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने नरेंद्र सिंह नेगी समेत 44 अन्य हस्तियों को पुरस्कार से शनिवार 8 अप्रैल को नवाजा। बता दें कि पुरस्कार के रूप में उन्हें एक लाख रुपये की धनराशि, अंगवस्त्र और ताम्रपत्र दिया गया।

गौरतलब है कि नरेंद्र सिंह नेगी को वर्ष 2018 के लिए यह पुरस्कार दिया गया । उनके अलावा कला और साहित्य जगत की 44 अन्य हस्तियों को भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया । गढ़वाल हिस्से से आने वाले नेगी दा के लिए कहा जाता है कि अगर आप उत्तराखंड और यहां के लोग, समाज, जीवनशैली, संस्कृति, राजनीति, आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो आप नरेन्द्र सिंह नेगी जी के गाने/गीत सुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि की सड़कों पर सरपट दौड़ती नजर आएंगी 600 सीएनजी बसें, किराया भी होगा बहुत कम

नरेंद्र नेगी और उनके परिजनों को यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से हार्दिक बधाई ।