Nainital News- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के दिन से ही गांधी आश्रम में ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर शुरू हुआ है। अब खादी के वस्त्र व उत्पाद खरीद पर 25 फ़ीसदी तक छूट दी जाएगी। अगले 108 दिनों तक दी जाने वाली छूट में 15 फ़ीसदी केंद्र सरकार और 10 फ़ीसदी राज्य सरकार देगी। सरकार के इस फैसले के बाद कोरोनावायरस कोविड-19 में बीते 2 सालों से खादी के वस्त्रों में आ रही गिरावट पर रोक लगेगी, और लोग गांधी आश्रम से खादी के वस्त्र खरीदने के लिए प्रेरित होंगे।
दरअसल नैनीताल और उधम सिंह नगर में 26 गांधी आश्रम है जिनमें पहले करीब 12 करोड का टर्नओवर हुआ करता था अब यह घटकर साढ़े करोड़ पहुंच गया है लिहाजा इस बार खादी के वस्त्रों की खरीद में बढ़ोतरी मिले लिहाजा 25 फ़ीसदी छूट दी जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
