Uttrakhand News: आज देवभूमि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है । यूके पॉजिटिव न्यूज़ अपनी खबरों के माध्यम से आए दिन आपको देवभूमि की बेटियों की सफलता के बारे में बताता रहता है। इसी क्रम में आज हम आपको देवभूमि की एक और बेटी के बारे में बताने जा रहे है ।
आज हम बात करते हैं आस्था नेगी की जो कि मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के दुगड्डा ब्लॉक के कांडई गांव की निवासी है। आस्था नेगी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है।
यदि बात करें आस्था के परिवार की तो आस्था का परिवार वर्तमान समय में देहरादून जिले की भनियावाला में रहता है ।
आस्था के बारे में सबसे खास बात यह है कि आस्था ने यह सफलता ऐसे वक्त में हासिल करी है जबकि उन पर दुखों का पहाड़ टूटा । दरअसल इस साल ही आस्था के पिता का देहांत हो गया था, इतने बड़े दुख के बाद भी उन्होंने अपने प्रशिक्षण के दौरान खुद को मजबूत बनाए रखा और इतने बड़े दुख को सहन करते हुए वह आगे बढ़ी।
आस्था की इस कामयाबी से जहां उनके परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं उनके क्षेत्र में भी खुशियां छाई है।
यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से आस्था और उसके परिजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामना ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
