Rudrpur News-उत्तराखंड के लिए एक सुखद खबर सामने आई है कि रुद्रपुर निवासी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने युगांडा में चल रही अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। इसके साथ ही भारत के कुल 16 खिलाड़ियों ने इस प्रतिस्पर्धा में गोल्ड 14 खिलाड़ियों ने सिल्वर और 17 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद टीम वापस भारत आ रही है।
युगांडा में हुए पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी मनोज सरकार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। उत्तराखंड के रुद्रपुर के रहने वाले मनोज सरकार इससे पहले भी कई पदक अपने नाम कर चुके हैं जैसे ही यह खबर रुद्रपुर पहुंचे तो खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
