उत्तराखंड: अब केव गार्डन और रोपवे का आनंद होगा दुगना, जानिए कैसे

Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए अब अच्छी खबर है कि पर्यटन सीजन में पर्यटक केव गार्डन और रोपवे का भरपूर आनंद ले सकते हैं कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा अब पर्यटक के लिए केव गार्डन और रोपवे संचालन का समय सीमा बढ़ा दी गई है।

केएमवीएन द्वारा केव गार्डन का संचालन 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शुरू कर दिया गया है जबकि रोपवे का संचालन 8:00 से साईं 6:30 तक संचालित होगा कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक द्वारा प्रबंधक केव गार्डन और ऑपरेशन मैनेजर रोपवे को निर्देशित कर दिया गया है। गौरतलब है कि केव गार्डन में जहां स्काई साइकिलिंग आकर्षण का केंद्र है तो वहीं रुपए में बैठकर हर कोई नैनीताल के दीदार करना चाहता है।