उत्तराखंड:”Here comes a letter” चैप्टर को पढ़ाने के लिए, केवीएम स्कूल लामाचौर ने कुछ इस तरह पेश किया उदाहरण।

हल्द्वानी– शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहे केवीएम स्कूल लामाचौड़ ने छात्र छात्राओं को पाठ्यक्रम की समझ बढ़ सके इसके लिए नायाब उदाहरण पेश किया। विद्यालय में कक्षा 3 के छात्र छात्राओं को आज पाठ 17 “Here comes a letter” के आत्मसात कराने के लिए कक्षा में समझाने के बाद पोस्ट आफिस ले जाया गया। बच्चों ने कक्षा में एक दूसरे के लिए लिखे गये पत्र को स्वयं पोस्ट किया पोस्ट आफिस में कार्यरत जी० बी गोस्वामी द्वारा बच्चों को पोस्ट कार्ड और अन्तरदेशी पत्र आदि चीजें दिखायी गयी एवं समझाया गया।

छात्रों ने स्वयं के लिखे गये पत्र स्वयं ही पोस्ट किये शिक्षिका अंकिता रायए कक्षा अध्यापिका कनिका जोशी एवं श्री कैलाश पटाकी जी ने सम्पूर्ण कार्यक्रम को संचालित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती चन्द्रकला अमोला जी ने बताया कि वह इसी तरह क्वालिटी शिक्षा देने के लिए प्रतिवद्ध हैं, उन्होंने सहयोग के लिए मैनेजिगं बाडी का धन्यवाद किया।