उत्तराखंड: बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, देहरादून में हुआ नेशनल वर्कशॉप का आयोजन

Uttarakhand News: नेशनल वर्कशॉप जिसका विषय “एथिक्स एंड बेसिक्स ऑफ़ रिसर्च पेपर राइटिंग और पब्लिकेशन” पर इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ फ़ार्मास्यूटिकल साइंसेज ड्रग रिसर्च और इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च के सहयोग से गुरु नानक कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, देहरादून और किंग्स्टन इंपीरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज, देहरादून (बीएफआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, देहरादून, उत्तराखंड, भारत) के द्वारा बीएफआईटी ऑडिटोरियम, देहरादून में आयोजन किया गया।

इस नेशनल वर्कशॉप के अवसर पर चीफ गेस्ट कार्यवाहक कुलसचिव, उत्तराखंड फार्मेसी कौंसिल श्री मदन लाल जोशी ने कहा की नेशनल वर्कशॉप फार्मेसी के छात्रों, जीवन विज्ञान शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के लिए सक्षम वैश्विक रुझानों और पेशेवरों के लिए बुनियादी सिद्धांतों और अवधारणाओं को समझने का एक अनूठा अवसर रहा।


बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चैयरमैन श्री जोगिन्दर सिंह अरोरा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा व शोध कार्यों के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर मिलेगा। छात्रों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर डायरेक्टर बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स श्री अनिंदर सिंह अरोरा ने कहा कि इस नेशनल वर्कशॉप का लाभ हमारे छात्रों व शिक्षकों को मिलेगा। बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के रजिस्ट्रार श्री भूपेंद्र सिंह अरोरा ने कहा कि इस नेशनल वर्कशॉप से छात्रों को शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध करायेंगे और कहा की छात्र-छात्राओं को परीक्षा में धैर्य, लगन व मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया, छात्र-छात्राओं को कहा की सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, एक लक्ष्य को निर्थारित कीजिये और उसे पाने के लिए पूरी मेहनत और लगन से लग जाये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां कैंसर के तीन मरीजों को मिला नया जीवन, पढ़िए पूरी खबर

कंट्रोलर ऑफ़ एकेडेमिक्स सर्विसेज श्रीमती विनीत अरोरा एवं कंट्रोलर ऑफ़ फाइनेंस श्रीमती विमलजीत कौर ने कहा कि छात्रों को बेहतर रिसर्च पब्लिकेशन में अवसर उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया। नेशनल वर्कशॉप के दौरान स्पीकर डॉ अरुण कुमार मिश्रा, हेड (फार्मेसी ) एवम डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर, आई ऍफ़ टी ऍम यूनिवर्सिटी , मुरादाबाद। डॉ अमृता मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली। डॉ नीरज कुमार सेठिया एवम डॉ मनमोहन सिंघल एसोसिएट प्रोफेसर फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी, डी आई टी यूनिवर्सिटी, देहरादून ,उत्तराखंड रिसर्च पेपर राइटिंग और पब्लिकेशन की बारीकियों को समझाया और नेशनल वर्कशॉप में शामिल हुए प्रोफेसर और रिसर्च स्कॉलरस के द्वारा किये सवालों का जबाब दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी की नई पहल! 1 या 2 नही बल्कि पूरे 22 नए शहरों को बसायेंगे धामी।

गेस्ट ऑफ़ होनोर्स डॉ . शशि अलोक, एडिटर -इन -चीफ, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च। डॉ कल्पेश गौर , एडिटर -इन -चीफ, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ फ़ार्मास्यूटिकल साइंसेज ड्रग रिसर्च और डॉ नवनीत वर्मा, डीन, फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी, आई ऍफ़ टी ऍम यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद आदि उपस्थित रहे।
चीफ कैंपस ऑपरेशन श्री अमरजीत सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया, आयोजन के लिए विद्यार्थियों एवं फैकल्टी स्टाफ को बधाई दी| श्री अमरजीत सिंह ने नेशनल वर्कशॉप की सराहना करते हुए कहा की बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, देहरादून समय समय पर समाज के उत्थान एवं जागरूकता के लिए ऐसी गतिविधियां करता रहता है। डिप्टी डायरेक्टर, बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, डॉ मोहम्मद असलम सिद्दीकी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-(बड़ी खबर) कैंची धाम में बढ़ते श्रद्धालुओं को देख, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

डॉ झूमा सामन्ता ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि संस्था विद्यार्थियों के हितों के लिए सदैव प्रयासरत रहेगी। डॉ निधि चटरजी एवं डॉ ज्योति सक्सेना ने सफल जीवन के लिए छात्रों को संबोधित किया और इस शुभ अवसर के महत्व को बताया। डॉ मोहित गुप्ता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। नेशनल वर्कशॉप में फैकल्टी स्टार परफ़ॉर्मर अवार्ड कृति डबराल और इंटरनेशनल कांफ्रेंस का फैकल्टी स्टार परफ़ॉर्मर अवार्ड एसोसिएट प्रोफेसर आशना कोहली को मिला। सभी प्रतिभागियों एवं वक्ताओं को प्रमाणपत्र दिए गए। नेशनल वर्कशॉप के सफलता पूर्वक आयोजन पर फार्मा क्लब के फैकल्टी इंचार्ज एसोसिएट प्रोफेसर आशना कोहली ने मंच का संचालन बखूबी से किया और सभी अथितियों एवं प्रतिभागियो को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर यशिका, गुलाफ्शां परवीन, विजय लक्ष्मी, रोशन कुमार, कंचन तरियाल, क्लास रिप्रेजेन्टेटिव तनष्वी, इशरत अकबर, अमित ठाकुर, अंकित राज, हर्ष धीमान, हेमंती आदि उपस्थित रहे।